भिंड। मध्यप्रदेश के 25 से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन भिंड जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. इसके पीछे एक बड़ा कारण कम सैंपल होना बताया जा रहा है क्योंकि भिंड जिले की 18 लाख आबादी से मात्र 170 सैंपल लिए गए हैं. जिस पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह आईसीएमआर के निर्देशों के अनुसार पांच बिंदुओं के आधार पर ही सैंपल लेते हैं. व्यर्थ के सैंपल लेना जरूरत के संसाधनों को खत्म करने वाली बात है.
जिले के लोग अब तक कोरोना के प्रकोप से बचे हैं, जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग भरपूर प्रयास कर रहा है, लेकिन भिंड जिला पहले ही स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहा है. डॉक्टर की कमी के अलावा यहां सुविधाओं की भी कमी है. भिंड जिले में 170 सैंपल लिए गए हैं, लेकिन सैंपल पर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि 18 लाख की आबादी वाली जिले में महज 170 सैंपल लेना कई सवाल खड़े कर रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार ही सैंपलिंग कर रहे हैं.