मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर हुए फुल, लोगों को किया जाएगा होम अइसोलेट

भिंड जिले में लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना कम नहीं हो रहा है, जिससे यहां के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर फुल हो गए हैं, जिस कारण प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को स्वस्थ होने की स्थिति में होम अइसोलेट करने का फैसला लिया है.

Quarantine center becomes full in Bhind
क्वॉरेंटाइन सेंटर हुए फुल

By

Published : Apr 29, 2020, 4:21 PM IST

भिंड।कोरोना वायरस एक महामारी के चलते लॉकडाउन में भिंड जिले की सभी सीमाएं सील हैं बावजूद इसके लोग सड़क के जरिए जिले में आ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी लोगों का आना कम नहीं हो रहा है, जिससे यहां के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर फुल हो गए हैं, जिस कारण प्रशासन ने बाहर से आए लोगों को स्वस्थ होने की स्थिति में होम अइसोलेट करने का फैसला लिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर हुए फुल

कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया की अभी हॉटस्पॉट एरिया या अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग के बाद सीधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाता है, अब हालात ये है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भर चुके हैं. वहीं अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को भी जिले में वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है, इसलिए लोगों को होम अइसोलेट करने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि भिंड जिले में लॉकडाउन के दौरान करीब 32 हजार से ज्यादा लोग अन्य जिलों और राज्यों से आए हैं, जिनमें 28 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका है. इन लोगों में 25 हजार लोग अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड भी पूरा कर चुके हैं, जबकि 3 हजार लोग ऐसे हैं जो अभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं जिले में लगभग 3400 से ज्यादा लोग प्रशासन द्वारा बनवाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details