भिंड।लॉकडाउन के बावजूद भिंड जिले में शराब की अवैध ब्रिकी धड़ल्ले पर हो रही है. शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं. भिंड में शनिवार की रात अवैध शराब के मामले में कार्रवाई करने गए एक आरक्षक पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें आरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया.
भिंड में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंचे आरक्षक पर हमला - भिंड न्यूज
भिंड जिले के पवई गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे एक आरक्षक पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले में आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया. जबकि माफिया मौके से भाग निकले.
![भिंड में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंचे आरक्षक पर हमला bhind news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7042775-thumbnail-3x2-ppldl.jpg)
आरक्षक आनंद कुमार भिंड के पावई थाने में पदस्थ हैं. थाने के एएसआई एलएन यादव को लॉकडाउन में शराब माफिया द्वारा अवैध शराब बेचने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर एएसआई ने आरक्षक आनंद कुमार को मामले की जांच के लिए पवई गांव भेजा था.
आरक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं ने पहले तो उसको जबरन शराब पिलाई. फिर नशा अधिक होने के बाद उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसने किसी तरह घटना की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर एसआई मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.