भिंड। मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मार्च निकालकर जनता से दो दिन के पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील की और मिहोना के मेन रोड से लेकर गली गली मोहल्लों में कोरोना वायरस से बचने के लिए एनाउंसमेंट भी कराया है.
दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन, पुलिस ने मार्च निकालकर की लोगों से घरों में रहने की अपील
भिंड जिले में पुलिसकर्मियों ने मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
पुलिस ने निकाला मार्च
बता दें कि कोविड-19 का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और विश्व युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार वह केवल अभी कोरोना से लड़कर लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है. इसी क्रम में भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 7:57 PM IST