भिंड। अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत पुलिस लहार क्षेत्र के ग्राम अजनार पहुंची, जहां सिंध नदी पर अवैध रूप से रेत निकालते हुए एक पनडुब्बी को जब्त किया है. लगातार शिकायतों के चलते थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस ने पनडुब्बी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
भिंड में अवैध रेत खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पनडुब्बी जब्त
भिंड जिले के लहार में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पनडुब्बी को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.
पनडुब्बी
ये भी पढ़े-लड़कियों की शादी की उम्र 18 हो या 21, ग्रामीण महिलाओं ने दी अपनी राय
एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी संजीव कंचन के निर्देशन में एसडीओपी दिनेश सिंह और उनकी टीम अवैध खनन के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसी के तहत शाम सात बजे लहार थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने ग्राम अजनार पहुंचकर सिंध नदी में अवैध खनन करते एक पनडुब्बी को जब्त किया है.