भिंड। पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए रेत खदानों पर छापा मारा है. पुलिस और प्रशासनिक अमले ने रेत खदानों पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं पुलिस के पहुंचने के खबर लगते ही रेत माफियाओं में हडकंप मच गया.
रेत खदानों पर भिंड पुलिस की छापेमार कार्रवाई, माफियाओं में हड़कंप - lahar tehsil of bhind
भिंड में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को देखते हुए रविवार को जिले की कई रेत खदानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान मौके पर लहार एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस बल मौजूद था.
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान भारी तादाद में डंप किया हुआ अवैध रेत मिला. पुलिस ने निवसाई, रायकोट,पडोरा,बरेठी रेत खदानों पर छापामार कार्रवाई की. वहीं कार्रवाई के दौरान मौके पर लहार एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस बल मौजूद था.