मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावट के खिलाफ पुलिस, 4 ठिकानों पर दबिश, हजारों लीटर नकली दूध, मिलावटी सामग्री जब्त

भिंड पुलिस ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत नकली दूध, मावा ,घी, पनीर और छेना जैसे मिलावटी प्रोडक्ट बनाने वाले माफियाओं के चार ठिकानों पर छापा मारा है.छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने पांच हजार लीटर से ज्यादा का नकली दूध, मावा और घी बरामद किया है. सैंपल की जांच की बाद इन डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी.

fake food item seized
नकली खाद्य पदार्थ जब्त

By

Published : Jul 24, 2021, 1:09 PM IST

भिंड(Bhind)।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भिंड पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. नकली दूध, मावा घी पनीर छेना जैसे मिलावटी उत्पाद बनाने वाले माफियाओं के चार ठिकानों पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने पांच हजार लीटर से ज्यादा नकली दूध, मावा और घी बरामद किया है.

एक के बाद एक कई जगह छापा


भिंड जिले में एक दिन में कई स्थानों पर शुक्रवार देर शाम तक छापामार कार्रवाइया की जा रहीं. भिंड पुलिस को मुखबिर के जरिए लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में कई जगह नकली दूध बनाने का कारोबार चल रहा है. जिस पर शुक्रवार को सीएसपी आनंद राय की अगुवाई में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव की टीम ने पावई थाना अंतर्गत मनीराम के पुरा में दिनेश डेयरी, मानपुरा में करू डेयरी, बघेल डेयरी और कटारे फार्म हाउस के पास एक चिलर प्लांट पर पर छापा मार कार्रवाई की. मौके से पुलिस ने पांच हजार लीटर से अधिक नकली दूध जब्त किया है.

नकली दूध,घी, मिलावटी मिठाई समेत केमिकल बरामद


इस कार्रवाई में स्पॉट से नकली दूध बनाने का केमिकल और रिफाइंड ऑयल भी बरामद किया है, साथ ही बघेल डेरी पर भी छापामार कार्रवाई की गई बड़ी तादाद में यहां मिलावटी पाउडर से बनाया गया छेना, घी और पनीर जब्त किया गया है. जिसको अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

संचालकों से पूछताछ में जुटी पुलिस


पुलिस का कहना है कि जब्त माल की सैंपलिंग करवा कर, उसकी नष्टीकरण की कार्रवाई की जाएगी. दिनेश डेरी के संचालक दिनेश सिंह, करु डेयरी के संचालक करु नरवरिया, चिलर प्लांट संचालक शिशुपाल भदोरिया, पाल डेयरी संचालक सुनील बघेल से पुलिस और खाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है, साथ ही सैंपल की कार्रवाई के बाद अगर सैंपल फेल हो जाते हैं तो इन पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details