भिंड(Bhind)।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भिंड पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. नकली दूध, मावा घी पनीर छेना जैसे मिलावटी उत्पाद बनाने वाले माफियाओं के चार ठिकानों पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने पांच हजार लीटर से ज्यादा नकली दूध, मावा और घी बरामद किया है.
एक के बाद एक कई जगह छापा
भिंड जिले में एक दिन में कई स्थानों पर शुक्रवार देर शाम तक छापामार कार्रवाइया की जा रहीं. भिंड पुलिस को मुखबिर के जरिए लगातार सूचना मिल रही थी कि जिले में कई जगह नकली दूध बनाने का कारोबार चल रहा है. जिस पर शुक्रवार को सीएसपी आनंद राय की अगुवाई में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव की टीम ने पावई थाना अंतर्गत मनीराम के पुरा में दिनेश डेयरी, मानपुरा में करू डेयरी, बघेल डेयरी और कटारे फार्म हाउस के पास एक चिलर प्लांट पर पर छापा मार कार्रवाई की. मौके से पुलिस ने पांच हजार लीटर से अधिक नकली दूध जब्त किया है.
नकली दूध,घी, मिलावटी मिठाई समेत केमिकल बरामद