मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जी' का जंजाल बना 'सफेद जहर' का जाल , 31 हजार लीटर जब्त - नकली दूध

भिंड जिले में मिलावट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई, जहां करीब 31 हजार लीटर नकली दूध सहित नकली दूध बनाने वाली सामग्री जब्त की गई.

police-seized-bad-quality-of-milk
नकली दूध जब्त

By

Published : Mar 17, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 12:16 PM IST

भिंड। जिले के देहात थाना क्षेत्र में डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने मिलावट माफिया पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आईटीआई कॉलेज के पास बनी हरिओम डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 31 हजार लीटर नकली दूध जब्त किया गया. वहीं पुलिस ने डेयरी से नकली दूध के साथ भारी संख्या में नकली दूध बनाने वाली सामग्री को भी जब्त किया. यह दूध जानी मानी बड़ी कम्पनियों को सप्लाई किया जाना था. मामले की सूचना खाद्य विभाग को भी दो गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मिले अमानक पदार्थों के सैम्पल लिए.

पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
मिलावट माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत मिली सूचना पर DSP मोती लाल कुशवाहा मंगलवार रात देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के आईटीआई इलाके पहुंचे. यहां संचालित हरिओम डेयरी पर देहात पुलिस और CSP आनंद राय ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया.

नकली दूध जब्त


केमिकल से बना दूध बेचने सप्लाई करने पर डेयरी संचालक के खिलाफ FIR


जान से खिलवाड़ करते अमानक पदार्थ जब्त
पुलिस ने मौके से 2 टेंकरों में भरा 33 हजार लीटर नकली दूध समेत भारी मात्रा में मलडोज पाउडर, 7 टिन पाम ऑयल, हाइड्रोजन पैरऑक्साइड और दो बोरी कास्टिक पोटास जब्त किया है. जानकारों के मुताबिक, मौके पर मिला कैमिकल कास्टिक पोटास का इस्तेमाल दूध को फटने से रोकने के लिए किया जाता है, जो इंसानी शरीर के लिए बेहद घातक बताया जा रहा है.

नामी कंपनियों को सप्लाई करने की थी तैयारी
पुलिस प्रशासन को काफी समय से शहर में नकली दूध तैयार कर नामी फैक्टरियों में सप्लाई होने की जानकारी मिल रही थी, जिसकी जानकारी मिलते ही हरिओम डेयरी एवं चिलिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई की गई.

खाद्य सुरक्षा विभाग की उदासीनता भी आई सामने
अमानक पदार्थों को तुरंत जब्त कर खाद्य विभाग को सूचित किया गया, लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल सूचना के काफी समय बाद पहुंची, जिसके चलते कार्रवाई काफी समय तक रुकी रही. खाद्य सुरक्षा विभाग के पहुंचने पर सैम्प्लिंग की कार्रवाई की गई. यह पहली बार नहीं है जब खाद्य विभाग का ढीला रवैया सामने आया है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details