भिंड। शहर में संचालित एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां मौके से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीन युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया. इस दौरान कॉम्पलेक्स मालिक के बेटे ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को अपने हाथों में लेते हुए महिला थाना डीएसपी ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल महिला थाना पुलिस को लगातार शहर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर नेहरू कॉम्पलेक्स पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर से पुलिस ने एक कैफे के बंद शटर के पीछे संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा.
सूचना पर हुई कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ स्थानों पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है. सूचना के आधार पर वह पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहंची, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर एक शटर को खुलवाया गया, तो अंदर युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. अचानक पुलिस को देखकर वे सभी मौके से भागने लगे, जिनमें से तीन युवक और दो युवतियां पुलिस के हाथ लग गए.