भिंड।महिला सेल प्रभारी और डीएसपी को शहर के देहात थाना क्षेत्र के यदूनाथ नगर में मुखबिर से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी मिली थी. मुखबिर की सूचना पर डीएसपी ने कुसुम भदौरिया नाम की महिला के घर छापा मारा. तलाशी के दौरान जब पुलिसकर्मी पूजा घर में जाने लगे तो महिला ने उन्हें जाने से रोका जिस पर शक हुआ, तो पूजा घर की भी तलाशी ली गई. जहां से पुलिस को एक पिस्टल मिली.
पुलिस ने महिला के घर मारा छापा सरकारी राइफल 'इंसास' के जिंदा कारतूस भी मिले
पुलिस को घर की छानबीन के दौरान करीब 1 दर्जन जिंदा कारतूस भी मिले हैं, जो पिस्टल के ना होकर सरकारी इंसास राइफल के हैं. महिला के पास सरकारी राइफल के इतने सरे कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि महिला के पास इतने कारतूस कहां से आए यह जांच का विषय है. क्योंकि इंसास राइफल सिर्फ सरकारी सुरक्षा विभागों को ही उपलब्ध होती हैं. इनकी बाहर बिक्री पर रोक है.
महिला के घर मिले प्रेस कार्ड MP का अवैध हथियार'गढ़' बना मालवा-निमाड़, तस्करों का नेटवर्क ट्रेस करने में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम फेल!
घर में रखी थी कई सरकारी विभागों की सील
कुसुम भदौरिया नाम की इस महिला के पास कारतूस पिस्टल के अलावा 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और अधिकारियों की सील भी मिली हैं. जिनमें SDM सहित कई आला अधिकारियों की सील भी शामिल हैं. वहीं तलाशी के दौरान भारी मात्रा में आई कार्ड भी बरामद हुए जो कई मीडिया संस्थानों के हैं.
बड़े खुलासों की उम्मीद
DSP ने बताया कि उन्होंने सूचना के आधार और पहले तय रणनीति के साथ हथियार खरीदने के लिए एक युवक को भेजा था. जिससे की उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सके. लेकिन शायद आरोपी महिला को शक हो गया और उसने इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. ऐसे में पुलिस ने देरी ना करते हुए उसके घर दबिश दी. अब आरोपी महिला को हिरासत में लेकर महिला थाना लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी पूनम थापा ने मामले में पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई है.