भिंड। जिले के गोहद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 22 मार्च से लॉकडाउन किया गया है ताकि लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रह सकें. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान राजस्व विभाग और पुलिस विभाग अपनी अहम भूमिका निभाते हुए, कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से बचाए रखने के लिए दिन रात एक कर के अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
भिंड : कोरोना को लेकर पुलिस विभाग लोगों को कर रहा जागरुक
गोहद में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है साथ ही पुलिस विभाग और नगर पालिका प्रशासन पूरा कर्तव्य निभाते हुए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस विभाग लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं ताकि यह संक्रमण न फैल सकें.
राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने, जी तोड़ मेहनत करते हुए गली-गली पर नजर रखते हुए गोहद को कोरोना के प्रकोप से दूर रखा है. वहीं लोगों को जागरूक करते हुए सब इंस्पेक्टर नागेश शर्मा और अजय यादव ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के लिए हमारे साथ सभी ने मिलकर अपना पूरा सहयोग दिया है.
वहीं गौहद में कोरोना का प्रकोप न रहे इसे ध्यान में रखते हुए सभी प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके. वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन ने गोहद को सुरक्षित रखने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है, हर गली मोहल्ले में पुलिस तैनात है. ताकि बेवजह घूमने वाले लोगों पर नजर बनाई जा सके.