भिंड।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज कुमार सिंह व कलेक्टर भिंड बीरेंद्र रावत के निर्देशन में अवैध शराब पर कार्रवाई की गई. प्रशासन ने चिरौली के पास दबिश देकर कंजड़ो के बसेरे जेसीबी की सहायता से उजाड़ दिए.
कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले कंजड़ो पर चला पुलिस का डंडा - भिंड कंजड़ो पर कार्रवाई
भिंड में पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई की.पुलिस ने कजड़ों के बसेरे को उजाड़ दिए.
भिंड पुलिस
ग्राम चिरौली के पास दबिश देकर कंजड़ो के बसेरे जेसीबी की सहायता से उजाड़ दिए. पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर कंजरों पर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी लहार उपेंद्र छारी व तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज पुलिस बल के चिरौली पहुंचे. पुलिस ने कंजड़ो को समझाइश दी कि अगर अब कभी यहां दिखे तो सीधा जेल भेज दिए जाएगे.