भिंड।लॉकडाउन के दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं, उनको रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार तीन दिनों से समझाइश दी जा रही है. लेकिन समझाइश देने पर भी जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनके प्रति पुलिस सख्ती बरत रही है. हर चौराहे पर कड़ी पहरेदारी है. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस को अब लाठियां बरसा कर उन्हें घरों में रहने की हिदायत देनी पड़ रही है.
जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर 23 और 24 मार्च को भिंड जिले में लॉकडाउन कर दिया गया, लेकिन 23 मार्च के दिन जनता लॉकडाउन का मजाक बनाती नजर आई. बेवजह लोग घरों से बाहर निकले उसके बाद न सिर्फ भिंड में बल्कि प्रदेश और देश के कई जिलों में ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं. जिस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई थी और राज्य सरकारों को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश भी दिए थे.
पुलिस को दिखानी पड़ी सख्ती
इसी के चलते मंगलवार को अलग-अलग इलाकों में खासकर मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई. इस दौरान कई लोग बेवजह वाहनों से घर के बाहर घूमते पाए गए, जिन्हें पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, नहीं मानने पर पुलिस को लोगों पर लाठियों का भी इस्तेमाल करना पड़ा.