भिंड। जिले के मौ थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को धर दबोचा है, जिनके कब्जे से हथियार सहित बाइक जब्त की गई है. इन तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
भिंड: वारदात से पहले पुलिस ने धर दबोचे 3 बदमाश, हथियार सहित बाइक जब्त - थाना प्रभारी राम बाबू यादव
भिंड जिले में वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन बदमाशों को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है, जिनके पास से 2 देसी कट्टा (बंदूक) और 7 राउंड जब्त कर लिए गए है. फिलहाल इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मौ थाना पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि 3 संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसके आधार पर पुलिस ने कस्बे का भ्रमण किया. थाना प्रभारी राम बाबू यादव के मुताबिक सूचना के आधार पर अस्पताल के सामने बाइक मिली थी, जिस पर 3 लोग सवार थे, जिसके बाद बाइक सवारों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. मौके पर तलाशी ली गई, जिनके पास से 2 देसी कट्टा (बंदूक) और 7 राउंड मिले.
पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम अख्तर खान, कमलेश यादव और रामु यादव बताए हैं. फिलहाल इन तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बहरहाल टीआई के मुताबिक अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे जल्द ही अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.