मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा कोरोना का संदिग्ध मरीज, घर पर कर रहा था आराम - Jairogya Hospital Gwalior

भिंड में पुलिस ने ग्वालियर से भागे कोरोना के मरीज को बड़ी सतर्कता से पकड़ा है. वहीं उसको भगाने में साथ देने वाले पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Police arrested suspected corona patient in Bhind
पुलिस की सतर्कता से पकड़ा कोरोना का सन्दिग्ध मरीज

By

Published : Apr 12, 2020, 4:09 PM IST

भिंड। जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज वकील प्रसाद अपने समधी और दामाद के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से बगैर कोई सूचना दिए गायब हो गया. वकील प्रसाद के चिकित्सालय से गायब होते ही पुलिस, प्रशासन व चिकित्सालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तुरंत सभी जगह सूचना दी गई. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई किए जाने के लिये निर्देशित किया. इसके चलते संदिग्ध एंबुलेंस को टीआई मालनपुर अशोक गौतम द्वारा मालनपुर में पेशेंट को वापस छोड़कर जाते समय पकड़ लिया गया.

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा कोरोना का सन्दिग्ध मरीज

थाना प्रभारी रौन संजीव नयन शर्मा व चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक पंकज मुदगल द्वारा कोरोना संदिग्ध वकील प्रसाद को देवजु का पुरा में पकड़ा गया. कोरोना वायरस संदिग्ध अपने घर पर आराम से खटिया पर लेटा हुआ था. तभी सूचना के आधार पर ग्वालियर से चिकित्सकों व पुलिस की टीम रवाना हुई. थाना प्रभारी द्वारा मामले में कोरोना संदिग्ध वकील प्रसाद, समधी राजाराम, दामाद देवेंद्र दोहरेऔर एंबुलेंस चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. एहतियात के तौर पर उक्त संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए परिजनों को आइसोलेशन में रखा जाएगा और उसके पूरे घर को सेनिटाइज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details