भिंड। जिले के मिहोना थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक जब्त की गई है. इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही है.
पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार - थाना प्रभारी संजय सोनी
मिहोना थाना पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आरोपी मनीष सिंह राजावत को मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि, आरोपी उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से स्मैक की तस्करी करने के लिए मिहोना में स्मैक बैचने की फिराक में खड़ा था.
थाना प्रभारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मैक लिए एक तस्कर तस्करी करने के लिए चरखटा की पुलिया के पास खड़ा था. जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर आरोपी को चरखटा की पुलिया पर ही घेर लिया गया. पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन नगर निरीक्षक की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.