मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कट्टा-बंदूक सहित कारतूस बरामद - mihona police

मिहोना पुलिस ने तीन मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसी तरह दो अन्य आरोपियों से भी पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया है. तीसरे मामले में डबल मर्डर के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police arrested five accused in three cases
पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 12:52 PM IST

भिंड। मिहोना पुलिस ने तीन मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसी तरह दो अन्य आरोपियों से भी पुलिस ने अवैध हथियार बरामद कर गिरफ्तार किया है. तीसरे मामले में डबल मर्डर के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बोनापुरा निवासी 25 वर्षीय आरोपी सत्यम अवैध रूप से हथियार लिए घूम रहा था. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. दूसरे मामले में पुलिस ने आरोपी रिंकू और अरविंद से एक 12 बोर की बंदूक और एक 315 बोर कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

इसी तहर एक और मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अचलपुरा गांव में 21 जून को डबल मडर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भी पुलिस ने 315 बोर का कट्टा और 32 बोर की बंदूक बारमद की है. मिहोना थाना प्रभारी सुनील सिकरवार ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details