मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार - Arrested the accused

पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 9 बंदूकें और 10 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए है. धरपकड़ के दौरान तीन तस्कर फरार हो गए.

Police officer office bhind
पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिंड

By

Published : Feb 18, 2021, 6:36 AM IST

भिंड। पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की तस्करी कर ग्वालियर ले जा रहे तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को पास से 9 बंदूकें और 10 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

  • मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को लगातार जिले में अवैध हथियारों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसपर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर भिंड पुलिस ने जानकारियां जुटाना शुरू किया. बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियारों की खेप ग्वालियर ले जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर शहर के नंबर 1 और नंबर 2 स्कूल के बीच पहुंची, तो मैदान में 2 बाइक खड़ी हुई देखी जिनपर 4 व्यक्ति सवार थे.

  • पुलिस देख भागे आरोपी, पकड़ा गया तस्कर यूपी निवासी

अचानक पुलिस को देख 3 बाइक सवार आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग खड़े हुए. जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी से पूछताछ में उसने उसका नाम इंद्रेश उर्फ पंकज चौहान बताया. आरोपी उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में ग्राम जासमई का रहने वाला है. वहीं अन्य तीन आरोपी भिंड जिले के रहने वाले बताए हैं. जिनमें टाटा ओझा भिंड, रविकांत पंडित सींगपुरा ऊमरी और जितेंद्र गुर्जर सीताराम की लावन के रहने वाले है.

अवैध हथियार ग्वालियर में खपाने की थी तैयारी

पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने 9 बंदूकें जिनमें 4 अधिया 315 बोर, 1 अधिया 12 बोर, 4 कट्टे 315 बोर के साथ 12 बोर के 2 कारतूस और 315 बोर के 8 कारतूस भी बरामद किए. जब इन हथियारों की जानकारी और लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो तस्कर ने मना कर दिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर यह अवैध हथियार ग्वालियर ले जाकर खपाने वाले थे.

ट्रैफिकिंग की आरोपी महिला को भेजा गया जेल, 8 लड़कियां बरामद

  • फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

आरोपी तस्कर से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी वह अवैध हथियारों की खेपें अपने साथियों को दे चुका है. जिन्होंने उन हथियारों को क्षेत्र में खपाया था. अब पुलिस आरोपी की निशान देहि पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details