भिंड। रविवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती एक विचारधीन कैदी के भाग जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत उसकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.
दरअसल रविवार सुबह जिला अस्पताल से भागे एक दुष्कर्म के आरोपी विचाराधीन कैदी ने पुलिस विभाग की नाक में दम कर दिया था, जहां आरोपी रविवार को सुबह करीब 5 बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.