PM Kisan samman Nidhi: आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, जल्द निपटा लें ये काम.. नए किसान ऐसे करें आवेदन - PM Kisan 15th Installment Date 2023
PM Kisan samman Nidhi 15th installment: भारत सरकार की महत्वकांक्षी और किसान हितेषी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की राशि हाल ही में जुलाई के महीने में पंजीकृत किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जा चुकी हैं और अब अगली किस्त का इतंजार है. अगर आपको अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है तो ये खबर आपके लिए हैं, यदि जानना चाहते हैं कि इस योजना से कैसे जुड़ सकते हैं या कब आ रही है योजना की 15वीं किस्त.. तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
PM Kisan Yojna: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले देश के करोड़ों किसनों को न्यूनतम आय के तौर पर सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना लांच की थी, इस योजना का लाभ आज देश के करोड़ों किसान ले रहे हैं. अब तक 14 किस्त इस योजना की ट्रांसफर की जा चुकी हैं, लेकिन आज भी कई किसान है जो केंद्र की योजना से अब तक अछूते हैं.
साल में 2-2 हजार की मिलती हैं तीन किस्तें:किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए केंद्र सरकार हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपय राशि पंजीकृत हितग्राही किसानों के खातों में ट्रांसफर करती है, ये रुपय साल में 2 हज़ार रुपय की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक सरकार कुल 14 किस्तें रिलीज कर चुकी है.
योजना में शामिल होने की पात्रता:इस योजना में सिर्फ 2 हेक्टेयर कृषि भूमि तक के किसानों को ही शामिल किया जाता है, इसके साथ-साथ योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास भारतीय नागरिकता होना अनिवार्य है. आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए क्यों की योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधा किसानों के बैंक खाते में ही आती है. इस योजना की अहम शर्त है कि आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी विभाग या सरकार के अधीन कर्मचारी नहीं होना चाहिए. योजना लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, कृषि भूमि की खतौनी या अन्य दस्तावेज, हिस्सा प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन:इस योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फ़ार्म भरने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा, यहां आपको पेज पर फार्मर कॉर्नर (farmer corner) सेक्शन मिलेगा, जिसमें New farmer registration पर क्लिक करें. इसके बाद फॉर्म में Show विकल्प आयेंगे, आपको अपने अनुसार शहरी या ग्रामीण किसान पंजीकरण में से एक को चुनना होगा. यदि आप नगरीय निकाय क्षेत्र(शहरी) के किसान हैं तो अर्बन चुने और यदि ग्रामीण इलाके से आते हैं तो ग्रामीण पर क्लिक करें. इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें, जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर और राज्य की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड ) आयेगा, जिसे आप पेज पर भरकर सत्यापित करेंगे. इसके साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट(सबमिट) पर क्लिक करना होगा, इसके साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस योजना के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के बाद आवेदनकर्ता को ekyc कराना होगा, जिसे ख़ुद आप इंटरनेट के माध्यम से वेरीफाई करा सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट से फ़ॉर्म डाउनलोड कर उसे नजदीकी जन सेवा केंद्र पर साथ ले जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कब आ रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 वीं किस्त:दरअसल साल में हर तीन महीने के अंतराल के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की जाती है. हाल ही में 27 जुलाई को पीएम ने एक क्लिक कर 9 करोड़ 27 लाख 4 हजार 188 किसानों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया था, वहीं अब 15 वीं किस्त 27 नवम्बर से पहले किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, हालांकि इस किस्त की आवंटन तारीख की अधिकतिक घोषणा जल्द ही आधिकारिक रूप से की जाएगी.
Disclaimer- यह जानकारी सूचना मात्र है, योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पात्रता और नियम अवश्य पढ़ें