भिंड।कोरोना महामारी का दंश आज दुनिया के 200 से ज्यादा देश झेल रहे हैं और अब तक इसकी कोई कारगर दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सिर्फ बचाव ही सुरक्षा का मंत्र है और इसके लिए सामाजिक दूरी और मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है. भारत में भी शुरुआती दौर में लॉकडाउन लगाया गया. हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन लॉकडाउन से अनलॉक में आते ही अब लोगों ने कोरोना के लिए बताए गए सारे नियमों को ताक पर रख दिया है. भिंड में भी हालत ऐसे ही हैं. अब शहर के ज्यादातर लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं.
जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों में ही करीब 160 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब प्रशासन ने स्थिति को कुछ हद तक काबू में लाने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लेने का मन बना लिया है. अब बिना मास्क बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. खास बात यह है कि, यह व्यवस्था दुपहिया और चारपहिया वाहनों के चालकों के लिए की गई है, जिन पर अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.
अब तक सिर्फ चेकिंग पॉइंट लगाकर ही जुर्माने की कार्रवाई की जाती रही है. लेकिन अब एसपी मनोज सिंह के सुझाव पर कलेक्टर ने ये आदेश जारी किए हैं. अब तक 21 लोगों के घर सीसीटीवी कैमरे के जरिए पहचान कर चालान भेजा भी जा चुका है. भिंड एसपी मनोज सिंह का कहना है कि, कोरोना काल में लोगों को इस बीमारी की गंभीरता समझने की जरूरत है. पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती है, जिसकी उपयोगिता के साथ ही अब इन कैमरों से लोगों पर नजर रखी जाएगी और उनकी पहचान कर जुर्माना उनके घर भेज जाएगा. जिससे लोग जागरूक हो सकें, हालांकि इसके लिए फिलहाल जुर्माना राशि 100 रुपए रखी गई है.
रेडक्रॉस सोसाइटी में जमा होगी राशि
जुर्माना राशि को लेकर जब भिंड कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत से बात की गई तो उनका कहना था कि, जो जुर्माना वसूला जाएगा. वो भी रेडक्रॉस सोसाइटी में जमा होगा. जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद भी हो सके. स्थानीय लोगों का मानना है कि, पहल तो अच्छी है लेकिन जुर्माने की जगह प्रशाशन को मास्क उपलब्ध कराने चाहिए, क्योंकि रोज कमाकर खाने वाले लोग आज कोरोना कि वजह से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं, उनके पास खाने का पैसा नहीं होता जुर्माना कहां से भरेंगे.