मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे बिजली विभाग, 10 दिन बाद दी आंदोलन की चेतावनी

भिंड में सोमवार को अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर जिले के युवा और रहवासी बिजली विभाग पहुंचे. जहां लोगों ने बिजली कार्यालय में 'दलाल विभाग' लिखा एक पम्पलेट भी लगाया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या हल नहीं की गई तो 10 दिन बाद आंदोलन किया जाएगा.

People troubled by power cuts reached power department
अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोग पहुंचे बिजली विभाग

By

Published : Jun 15, 2020, 6:10 PM IST

भिंड। इन दिनों चल रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जहां सोमवार को जिले के करीब 200 से ज्यादा युवक और रहवासियों ने बिजली विभाग का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने बिजली कटौती और विभाग में सक्रिय दलालों को लेकर उचित कदम नहीं उठाने पर अगले 10 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल इन दिनों भिंड जिले में लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं. जहां इस भीषण गर्मी में हर रोज करीब 8 से 10 घंटे तक दिन में और कई बार पूरी बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है. शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. तो वहीं बिजली विभाग की ओर से सामान्य खपत के बावजूद एवरेज बिलिंग के नाम पर गरीबों को 5-5 हजार के बिल थमाए जा रहे हैं. साथ ही बिजली घर में दलालों ने भी डेरा जमा रखा है. जो इन बिलों को कम करने के नाम पर बिजली कर्मचारियों से मिलीभगत कर बीच मे ही पैसा ऐंठ रहे हैं.

जिसके चलते जिले के लोग अब आक्रोशित हो चुके हैं, जहां आज इकट्ठा होकर लोग बिजली विभाग का घेराव करने पहुंचे और जमकर नारेबाजी के साथ ही बिजली कार्यालय में 'दलाल विभाग' लिखा एक पम्पलेट भी लगाया.

इधर विभाग के अधिकारियों ने जल्द इन समस्याओं को दूर करने का अश्वासन दिया है. वहीं प्रदर्शनकारी युवाओं ने भी साफ चेतवनी दी है कि अगर अगले 10 दिन में समस्या का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा, जिसका जिम्मेदार खुद बिजली विभाग होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details