भिंड। इन दिनों चल रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जहां सोमवार को जिले के करीब 200 से ज्यादा युवक और रहवासियों ने बिजली विभाग का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने बिजली कटौती और विभाग में सक्रिय दलालों को लेकर उचित कदम नहीं उठाने पर अगले 10 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी है.
दरअसल इन दिनों भिंड जिले में लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं. जहां इस भीषण गर्मी में हर रोज करीब 8 से 10 घंटे तक दिन में और कई बार पूरी बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है. शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. तो वहीं बिजली विभाग की ओर से सामान्य खपत के बावजूद एवरेज बिलिंग के नाम पर गरीबों को 5-5 हजार के बिल थमाए जा रहे हैं. साथ ही बिजली घर में दलालों ने भी डेरा जमा रखा है. जो इन बिलों को कम करने के नाम पर बिजली कर्मचारियों से मिलीभगत कर बीच मे ही पैसा ऐंठ रहे हैं.