मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोग, अटेर को नगर परिषद बनाने की मांग

भिंड के अटेर को नगर परिषद बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. इसे लेकर यहां के लोग अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. आंदोलनकारियों ने कहा कि 11 नवंबर तक सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया, तो यह क्रमिक भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में बदल जाएगी.

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोग

By

Published : Nov 6, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 1:54 PM IST

भिंड। अटेर को नगर परिषद बनाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. अब इसे लेकर यहां के लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. दरअसल मध्य प्रदेश में हुए परिसीमन के बाद भी अटेर को नगर परिषद घोषित नहीं किया गया था, जिसे लेकर लोग आंदोलन पर उतर आए हैं.

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोग

स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आंदोलनकारियों का कहना है कि भले ही यह धरना 2 महीने या 6 महीने तक बढ़ जाए, लेकिन उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक अटेर को शासन-प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे आमरण अनशन करेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details