भिंड।भाई- बहन के अटूट प्रेम को समर्पित भाई दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान भिंड जिले में लोग जाम से परेशान होते नजर आए. शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. बस स्टैंड पर त्योहार की वजह से पूरे दिन सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. रविवार को हुई बारिश की वजह से पूरे बस स्टैंड परिसर में पानी भर गया. इस वजह से मुख्य मार्ग पर कीचड़ और यात्रियों की भीड़ बढ़ने से जाम लग गया. इस दौरान बस ऑपरेटरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आगरा, इटावा और जालौन जाने वाले यात्रियों के लिए भी भिंड बस स्टैंड से ही बसें मिलती हैं. वहीं नजदीकी मुरैना और ग्वालियर जाने वाले लोगों को भी इसी बस स्टैंड से बसें मिलती हैं.
भिंड में भाई दूज के मौके पर यातायात व्यवस्था हुई फेल, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
भाई दूज के त्योहार पर भिंड जिले में बस स्टैंड पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड पर त्योहार की वजह से पूरे दिन सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
आधे घंटे तक जाम में खड़ी रही एंबुलेंस
सड़क के दोनों ओर वाहनों की संख्या बढ़ जाने की वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया. जिसकी वजह से आधे घंटे तक एक एंबुलेंस मरीज के साथ जाम में खड़ी रही. एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि, आधे घंटे तक जाम से जूझना पड़ा.
किराए में भी बढ़ोतरी
बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि, त्योहार पर बहन के यहां जाने में परेशानी हो रही है. इस बार बस ऑपरेटरों ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है. मुरैना जाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि, पहले जहां 100 रुपये किराया लगता था, वहीं इस बार उन्हें 150 रुपये किराया देना पड़ा.