भिंड। गोहद की जनता इन दिनों वैसली डैम से सप्लाई किया जाने वाला दूषित पानी से परेशान हैं, जिसके बाद परेशान लोगों ने विधायक रणवीर सिंह जाटव का घेराव किया, साथ ही विधायक को डैम का जायजा कराया, जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची तो कलेक्टर छोटे सिंह भी डैम का मुआयना करने पहुंचे और जांच के आदेश दिए.
गंदे पानी की सप्लाई पर विधायक का घेराव, कलेक्टर ने डैम का किया निरीक्षण
भिंड के गोहद की जनता गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है. वैसली डैम जनता की प्यास बुझाने की मुख्य व्यवस्था है जिसमें कई मछलियां मर गई है. लोग यही गंदा पानी पी रहे हैं.
वैसली डैम में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई हैं. लोगों का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्व या मछली ठेकेदार ने इसमें कोई केमिकल मिलाकर इन मछलियों को शाजिशन मार दिया है, लेकिन सफाई होने की बजाय जनता को वही दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है.
कलेक्टर छोटे सिंह का कहना है कि स्थानीय लोगों ने किसी शख्स द्वारा कोई केमिकल मिलाकर मछलियों को मारने की संभावना जताई है, जिसको लेकर भी मछली ठेकेदार पर जांच बैठाई जा रही है. साथ ही लोगों के लिए स्वच्छ पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.