भिंड। आज विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवसमनाया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर में कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रखे गए. ऐसे हालात में लोगों को ऑनलाइन योग करने की सलाह दी गई थी. वहीं छोटे ग्रुप में ही लोगों ने योग कर योग दिवस मनाया है. शहर के युवाओं ने भी रविवार शाम योग कर लोगों से इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर में हर साल बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. शहर में लोगों ने अपने घरों में रहकर ही योग दिवस मनाया. इस दौरान रविवार शाम एक पार्क में इकट्ठा हुए. शहर के कुछ युवा एक साथ इकट्ठा तो हुए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग दिवस मनाया. इन युवाओं ने लोगों से अपील की है कि हमें अपने दिनचर्या में योग को निश्चित तौर पर शामिल करना चाहिए, क्योंकि योग हमारी शारीरिक और मानसिक ताकत को बढ़ाने में काफी कारगर है.