भिंड। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान सामने आए निज़ामुद्दीन मरकज़ के मामले के बाद से ही लोगों में जमातियों को लेकर डर बैठा हुआ है. कहीं भी कोई मौलवी या जमात से जुड़ा शख्स दिखाई देते ही लोग पुलिस को सूचना देते है., ऐसा ही मामला भिंड के मेहगांव में भी देखने को मिला है, जहां हैदराबाद से आए एक मुस्लिम शख्स को बाजार में देखते ही लोग भयभीत हो गए और तुरंत पुलिस को बुला लिया.
पूछताछ करने पर पता चला कि वो 13 मार्च को हैदराबाद से अपने गांव बिरगमा आया था. जिसके बाद उसे तुरंत स्वास्थ्य महकमे की मदद से अस्पताल ले जाया गया और उसकी जांच कर उसे होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायद दी गई.