मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर पुल पर सेल्फी ले रहे लोग, खतरे के निशान से छह मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी

भिंड में बाढ़ के पानी से लबालब चंबल नदी के के पुल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो रहे हैं और भारी ट्रैफिक के बावजूद वे पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं.

जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

By

Published : Sep 18, 2019, 5:03 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:34 AM IST

भिंड। एक तरफ भारी बारिश के चलते नदी नालों में आए उफान से कई जगह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन पूरी कोशिश कर बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन और अपनी सुरक्षा की अपील कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भिंड में चंबल नदी में आए उफान को देखने लोग पहुंच रहे हैं, जहां वे जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं. जबकि चंबल नदी खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर बह रही है.

जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग

भिंड का अटेर इलाका इन दिनों भारी बाढ़ की चपेट में है. चंबल नदी का जलस्तर 128 मीटर के पार जा चुका है. राजस्थान के कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी के चलते हालत और गंभीर होते नजर आ रहे हैं. वहीं खूब इलाके में स्थानीय लोग बाढ़ के पानी से लबालब चंबल नदी के के पुल पर इकट्ठा हो रहे हैं. भारी ट्रैफिक के बावजूद लोग पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं.

यहीं नहीं कई लोग तो ऐसे भी हैं जो टिक टॉक पर वीडियो अपलोड कर रहे हैं. ऐसे में किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं लोगों का कहना है कि उन्होंने चंबल में इतना पानी कभी नहीं देखा है. इसलिए सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. इसमें पुलिस की लापरवाही भी साफ देखने को मिल रही है. क्योंकि अलर्ट के बाद चंबल पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जो किसी अनहोनी को होने से पहले रोक सके. जबकि स्थानीय लोगों को रोकने की बजाए पुलिस खड़ी होकर तमाशा देख रही है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details