मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विचाराधीन कैदी जिला अस्पताल से फरार, सीसीटीवी कैमरे में दिखी भागने की तस्वीरें - Mihona Police Station Bhind

भिंड जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. कैदी की अस्पताल से भागने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Pending prisoner running from hospital
अस्पताल से भागता कैदी

By

Published : Jun 7, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:05 PM IST

भिंड।जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. कैदी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. विचाराधीन कैदी की अस्पताल से भागने की तस्वीरें परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया. पुलिस विचाराधीन कैदी की तलाश के लिए शहर भर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. लेकिन पुलिस विचाराधीन कैदी का पता नहीं लगा सकी है.

विचाराधीन कैदी जिला अस्पताल से फरार

भिंड के मिहोना थाने में आरोपी को धारा 376 के तहत दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते उसे इलाज के लिए जिला जेल से भिंड के जिला चिकित्सालय में 2 दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार सुबह करीब 5 बजे अचानक कैदी मौका पाकर अस्पताल से भागने में सफल रहा.

विचाराधीन कैदी की हथकड़ी

वहीं मामले में भिंड सीएसपी आनंद राय का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद से ही लगातार उसकी सर्चिंग की जा रही है. वहीं मामले में जांच के बाद यदि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल से भागता विचाराधीन कैदी
Last Updated : Jun 7, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details