भिंड। जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब देर रात कुछ उपद्रवी अटेंडरों ने ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह उड़ाकर ड्यूटी डाक्टर्स के साथ अभद्रता कर दी. हालत बेकाबू होते देख प्रबंधन ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाया और उपद्रवियों को अस्पताल से बाहर कर दिया. परिस्थितियों से घबराए डॉक्टर ने पुलिस के संरक्षण में मरीजों का इलाज किया. वहीं रात करीब पोने एक बजे कलेक्टर और एसपी भी हालत का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे.
परिजनों ने काटा हंगामा
बुधवार रात करीब ग्यारह बजे कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई अचानक बंद हो गई, जिससे मौके पर मौजूद मरीजों के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ परिजनों ने ऑक्सीजन खत्म होने की अफवाह भी उड़ा दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी दौरान कुछ उपद्रवी टेंडरों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स के साथ अभद्रता की. आनन फानन में मौके पर पुलिस को बुलाया गया. तब जाकर हालात काबू में आए.
ड्यूटी स्टाफ के साथ परिजनों ने की अभद्रता
डॉक्टर ने बताया कि वार्ड में मरीजों की संख्या ज्यादा होने लगी है. इसकी वजह से मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. ऐसे में एक सिलेंडर से दो मरीजों को सप्लाई देनी पड़ रही है लेकिन रात में अचानक कुछ अटेंडर उनके पास आए और अपने मरीज के लिए अलग से सिलेंडर की व्यवस्था करने का दबाव बनाया, जब ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने अभद्रता की. यदि पुलिस नहीं आती तो हालात बेकाबू हो सकते थे.