भिंड। शहर की खस्ताहाल सड़के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, कई महत्वपूर्ण सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है,सड़कों का हाल यह है कि समझ पाना मुश्किल है कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क,इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण राहगीरों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, वहीं शहर में चल रहा सीवर प्रोजेक्ट भी लोगों के लिए अब मुसीबत का सबब बना हुआ है ,जिसके चलते सड़कों को खोद दिया गया है लेकिन उनकी मरम्मत काम नहीं किया गया, जिससे शहर भर में कीचड़ फैला हुआ है.
सड़क पर मौजूद गड्ढों के कारण हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
भिंड में बदहाल सड़कों से राहगीर परेशान, सीवर प्रोजेक्ट के कारण शहर की ज्यादातर सड़कें खुदी होने से रहवासी हो रहे हादसों का शिकार.
शहर भले ही आधुनिकता की ओर बढ़ रहा हो लेकिन नगर की कई मुख्य सड़कें जो आज भी अपनी बदहाली पर रो रही हैं, भिंड शहर में खस्ताहाल सड़कों के चलते न जाने कितनी कॉलोनियों में लोग परेशान हैं , कई सड़कें तो 10 साल से ज्यादा समय से नहीं बनी इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या पर झांकने तक नहीं है, भिंड का महावीर नगर हो या बीटीआई रोड इन कॉलोनियों में लोगों का निकलना तक मुश्किल हो चुका है यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार सर्वे किया गया लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी वहीं इंदिरा चौराहे से ग्वालियर रोड तक सड़क बदहाल है यहां कई सालों से सड़क जगह-जगह टूटी हुई है जो हमेशा हादसों को न्यौता देती रहती है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते।
सीवरेज प्रोजेक्ट ने बढ़ाई मुसीबत