भिंड।लहार के आसपास के गांव से तस्कर गायों की तस्करी कर रहे थे, जिसकी जानकारी संतोष चौहान को मिल रही थी. संतोष चौहान द्वारा तस्करों को पकड़वाने के लिए गोपनीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे थे. उसी प्रयास के तहत आज मछन्ड चौकी के थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया ने आज रात्रि में एक गायों से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें 24 गोवंश भरे हुए थे. गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने कंटेनर हिरासत में ले लिया है थाना प्रभारी ने अज्ञात तस्करों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएग.
चौकी प्रभारी ने गौ-तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई - Cow smuggler
भिंड के मछन्ड चौकी के थाना प्रभारी ने आज रात्रि में एक गायों से भरा ट्रक पकड़ा है. जिसमें 24 गोवंश भरे हुए थे.
भिंड जिले के मछंण्ड चौकी पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देश में एवं लहार एसडीओपी अवनीश बंसल और रोन थाना प्रभारी कुशल सिंह, के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान के तहत चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह भदोरिया ने आज मछंड महावीर गंज के बीच से मुखबिर की सूचना पर ट्रैक से 24 गाय गोवंश और पांच साड़ गौवंश तथा एक मृत गाय बरामद की है. बदमाशों पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की गई है. फरार चालक की तलाश जारी है, इसमें प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक चंचल मिश्रा, चालक आरक्षक भरत त्यागी की अहम भूमिका रही.