मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये क्या कह गए मंत्री भदौरिया, 'जो नहीं है उसका वोट भी डलवाना है' वीडियो वायरल - OPS Bhadoria video

मंत्री बिसाहूलाल के वायरल हो रहे वीडियो के बाद मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं.

OPS Bhadoria video talking about fake voting goes viral
OPS भदौरिया का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 22, 2020, 4:48 PM IST

भिंड।उपचुनावी दौर में कांग्रेस को कमलनाथ के बयान पर घेरने वाली बीजेपी के मंत्री लगातार पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं. मंत्री बिसाहूलाल का विवादित बयान और रिवाल्वर चमकाने का वीडिया वायरल होने का मामला तूल पकड़ ही रहा था कि अब राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो जमकर वायरल होले लगा. वायरल वीडियो में मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

OPS भदौरिया का वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें ओपीएस भदौरिया जनसंपर्क के दौरान अपने समर्थकों को फर्जी वोटिंग के लिए उकसाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ''जो है उसका वोट डलवाना.. जो नहीं है उसका भी वोट डालना है. वोट जितना ज्यादा डलेगा जीत उतनी ही आसान होगी.'' इस वीडियो में भदौरिया के समर्थक उनके नाम के नारे भी लगा रहे हैं.

यह वीडियो कब का है या किस जगह का है, इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस चुनावी दौर में लगातार वायरल हो रहे वीडियो कहीं न कहीं बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

पढे़ंःबीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने अपने ही कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल

बिसाहूलाल भी करा रहे किरकिरी

उपचुनाव से पहले बिसाहूलाल सिंह लगातार बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को आपमानजनक शब्द कहकर विवादों में आने के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बिसाहूलाल सिंह अपने होटल में रिवाल्वर लहराते हुए कर्मचारियों को गालियां दे रहे हैं. इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है.

पढ़ेंः जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी पर भड़की महिला, वीडियो वायरल

जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी पर भड़की महिला

बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, यहां जनता के गुस्से का सामना बीजेपी प्रत्याशी को करना पड़ा, चुनाव से पहले प्रत्याशी रैलियां और जनसंपर्क कर मतदाताओं के लुभाने में जुटे हैं. पार्टी बदलकर बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरी सुमित्रा देवी कास्डेकर भी जनसंपर्क करने में जुटी हुई हैं, इस दौरान उनको मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, इस घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details