भिंड।उपचुनावी दौर में कांग्रेस को कमलनाथ के बयान पर घेरने वाली बीजेपी के मंत्री लगातार पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं. मंत्री बिसाहूलाल का विवादित बयान और रिवाल्वर चमकाने का वीडिया वायरल होने का मामला तूल पकड़ ही रहा था कि अब राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का एक वीडियो जमकर वायरल होले लगा. वायरल वीडियो में मेहगांव विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें ओपीएस भदौरिया जनसंपर्क के दौरान अपने समर्थकों को फर्जी वोटिंग के लिए उकसाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ''जो है उसका वोट डलवाना.. जो नहीं है उसका भी वोट डालना है. वोट जितना ज्यादा डलेगा जीत उतनी ही आसान होगी.'' इस वीडियो में भदौरिया के समर्थक उनके नाम के नारे भी लगा रहे हैं.
यह वीडियो कब का है या किस जगह का है, इस बात का अभी तक कुछ पता नहीं है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस चुनावी दौर में लगातार वायरल हो रहे वीडियो कहीं न कहीं बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
पढे़ंःबीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने अपने ही कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल