भिंड।प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में बड़े नेताओं के समर्थक किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी के लोग एक दूसरे को हर बयान पर जवाब दे रहे हैं. हाल ही में सिंधिया को लेकर दिए कमलनाथ के बयान पर सिंधिया समर्थक राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने कमलनाथ को घमंडी शख्स बताते हुए सरकार गिरने के लिए दोषी ठहराया है.
कमलनाथ पर मंत्री ओपीएस भदौरिया का पलटवार, कहा- इसी घमंड की वजह से गिरी सरकार - बगलामुखी मंदिर
पूर्व सीएम कमलनाथ के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान को लेकर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पलटवार किया है, उन्होंने कमलनाथ को घमंडी शख्स बताते हुए सरकार गिरने के लिए दोषी ठहराया है.
ओपीएस का कहना है कि कमलनाथ एक घमंडी व्यक्ति हैं और उनके घमंड की वजह से ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरी थी और आने वाले उपचुनाव में कमलनाथ के इस घमंड का पटाक्षेप हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की इसी तरह की बयानबाजी उन्हें भारी पड़ती है, पहले भी इसी घमंड में उन्होंने महाराज को कह दिया था कि सड़कों पर उतर जाओ जिस कारण कमलनाथ सरकार सड़क पर आ गई.
आगर मालवा जिले में मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि सिंधिया और बीजेपी जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, इस तरह मुंह चलाना आसान है, दिमाग चलाएं वह ज्यादा अच्छा होगा.