मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

online marijuana smuggling: भिंड बन रहा नशे का हब! नहीं थम रही ऑनलाइन गांजे की तस्करी, फिर बड़ी खेप के साथ पकड़ाए 3 आरोपी - भिंड ऑनलाइन गांजे की तस्करी

बीते 1 साल में भिंड जिला नशे के कारोबार में आगे निकलता दिखाई दे रहा है. (online marijuana smuggling in bhind) अमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा भिंड में पिछले साल बड़ी मात्रा में कई बार कड़ी पत्ता के नाम पर गांजे की सप्लाई की गई थी, जिसका खुलासा भिंड पुलिस ने किया था. अब फिर एक बार भिंड की देहात पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

online marijuana smuggling racket busted in Bhind
भिंड गांजा तस्करी में पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 27, 2022, 4:07 PM IST

Updated : May 27, 2022, 4:17 PM IST

भिंड।बीते साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन द्वारा भिंड जिले में कड़ी पत्ता के नाम पर गांजे की सप्लाई करने का खुलासा हुआ था, जिसके बाद लगातार भिंड पुलिस (online marijuana smuggling in bhind) ने कार्रवाई करते हुए कई जगह से तस्करों समेत गांजे की बड़ी खेप बरामद की थीं. कुछ महीनों की शांति के बाद एक बार फिर भिंड जिले में गांजे की तस्करी दोबारा शुरू होती दिखाई दे रही है, भिंड की देहात पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले का खुलासा किया है.

भिंड ऑनलाइन गांजे की तस्करी

बोरों से बरामद हुआ 25 किलो से ज्यादा गांजा:पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गांजे से भरे बोरों के साथ पकड़ा. इसके साथ ही जब बोरों की तलाशी ली गई तो उनमें 25 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.

भिंड गांजा तस्करी में पुलिस की कार्रवाई

कड़ियां जोड़ कर जानकारी जुटाएगी पुलिस:पुलिस नेगांजा जप्त करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं मामले में सीएसपी निशा रेड्डी का कहना है कि अभी आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी, जिसमें पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह गांजा कहां से आया है और कहां भेजा जा रहा था. इन सभी जानकारियों पर पुलिस काम करेगी और जो भी स्थिति सामने आएगी, उसका आगे खुलासा किया जाएगा.

देहात थाना प्रभारी को गुरुवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिरधनपुरा नहर की पुलिया से तीन लोग गांजा सप्लाई करने के लिए एक बोरे में गांजा ले जा रहे हैं, जानकारी लगने पर देहात थाना पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची और तीन संदिग्ध लोगों को बोरे के साथ पाया.
- निशा रेड्डी, सीएसपी

नहीं थम रही मादक पदार्थों की तस्करी, दो लोगों से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद

सप्लायर 'सिद्धू' से जुड़े तार: बता दें कि है कि गिरफ्तार हुए तीनों ही आरोपी भिंड जिले के ही हैं, आरोपी सुनील शर्मा मेहगांव का रहने वाला है जो मुख्य आरोपी है. वहीं बरोही थाना क्षेत्र का रहने वाला पंकज शुक्ला और मेहगांव का कमल किशोर भी तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ा था. खास बात यह है कि कुछ महीनों पहले एक और गांजा तस्करी की कार्रवाई के दौरान पुलिस को 'सिद्धू' नाम के एक सरगना की जानकारी मिली थी, जो गांजे की सप्लाई करवाता था. फिलहाल ताजा जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को भी सिद्धू ने ही गांजा उपलब्ध कराया था, जिसे तीनों आरोपी भिंड जिले में खपाने के लिए किसी को देने की तैयारी में थे.

भिंड में ऑनलाइन गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
Last Updated : May 27, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details