मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब ठेके के पास मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - Death by alcohol

भिंड के एंडोरी में शराब ठेके के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शराब पीकर मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.

One person died near liquor shop in Bhind
शराब ठेके के पास मिला एक व्यक्ति की शव

By

Published : May 9, 2020, 10:09 AM IST

Updated : May 9, 2020, 1:41 PM IST

भिंड।जिले के एंडोरी में शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. ग्रामीणों का कहना है की व्यक्ति की मौत शराब पीने से हुई है. जिसके बाद परिजनों ने वहीं शव रखकर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. जिसके बाद अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.

शराब ठेके के पास मिला एक व्यक्ति की शव

बता दें की मामला गोहद थाना क्षेत्र एंडोरी में का है. जहां शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति रामकिशोर उर्फ बड़े लाला तोमर की मौत हो गई. ग्रामीण और परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया मृतक बड़े लाला घर से शराब के लिए पैसे लेकर आए थे और ठेके से शराब लेकर पी उसके बाद अचानक ही ठेके के पास इनकी मौत हो गई. जिसकी सूचना परिजनों को मिली उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मृतक मृत अवस्था में पड़े हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए और लाश को नहीं उठने दिया.

हंगामे के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, डीएसपी विजय सिंह यादव सहित सभी थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा. जिसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर परिजन संतुष्ट हुए. वहीं पूर्व विधायक रणवीर जाटव के प्रतिनिधि द्वारा मृतक के परिजनों को 50 हजार की नगद राशि भी उपलब्ध कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को जांच पड़ताल करने बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : May 9, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details