मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड : जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत, दो घायल - जियाजी पुर गांव भिंड

खेत को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है.

Bullet fired in ground dispute in Bhind
जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत दो घायल

By

Published : May 27, 2020, 7:25 PM IST

भिंड। जिले के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलोरी के चंदू पुरा में खेत को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चल गई. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य 2 घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आलोरी के चंदूपुरा में सुबह करीब 8 बजे देवेंद्र गुर्जर पुत्र दुलारे गुर्जर अपने पिता और एक और व्यक्ति के साथ खेत में काम कर रहा था.

जमीनी विवाद में चली गोली, एक की मौत दो घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी समय जियाजी पुर गांव के आठ-दस लोग इकट्ठे होकर आए और उन्होंने खेत जोतने से मना किया. साथ ही गाली गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया गया तो उन्होंने ट्रैक्टर ऊपर चढ़ा दिया और गोलियां चलाना शुरू कर दी.

जिससे देवेंद्र गुर्जर की गोली लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दुलारे गुर्जर और रामकेश गुर्जर के शरीर में चोटें आई जिसके बाद घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं देवेंद्र गुर्जर का शव पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया. परिजनों की फरियाद पर पुलिस मामला कायम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details