मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में एक मरीज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 2 - भिंड न्यूज

भिंड में पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था लेकिन अब गोहद के युवक प्रदीप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. वह युवक कुछ दिन पहले ही गुजरात से गोहद आया था. जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया था.

Two corona patients died in Bhind
भिंड में दो कोरोना मरीज हुए

By

Published : May 9, 2020, 9:13 PM IST

भिंड। जिले में अभी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था लेकिन अब गोहद के युवक प्रदीप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. वो युवक कुछ दिन पहले ही गुजरात से गोहद आया था. जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया था.

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर हो चुका है लाखों की तादाद में लोग मर चुके हैं, उसी तरह भारत में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन अब यही लॉकडाउन मजदूर वर्ग के लोंगों को परेशानी का सबब बन चुका है. जो लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए अपना घर बार छोड़ काम करने बाहर गए थे अब वो पैदल चल कर आने लगे हैं. तो कुछ लोगों को अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर स्पेशल ट्रेन से ला रही है. इनकी जांच के साथ खाने पीने की व्यवस्थाएं भी सरकार कर रही है.

गुजरात में मजदूरी करने वाले मध्य प्रदेश के कई जिलों के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस रेलगाड़ी में पन्ना, बालाघाट, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के 1250 मजदूर सवार थे. रेलगाड़ी से आए मजदूरों का प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्वागत कर प्रदेश में अगवानी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details