मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीन से रेड जोन की ओर बढ़ रहे भिंड के कदम, एक और मरीज की आई रिपोर्ट पॉजिटिव - कोरोना वायरस

पहले भिंड जिला ग्रीन जोन में आता था, लेकिन अब लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते यह रेड जोन की ओर बढ़ रहा है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

one more positive case of corona virus
एक और मरीज की आई रिपोर्ट पॉजिटिव

By

Published : May 17, 2020, 8:51 PM IST

भिंड। देश भर में कोरोना वायरस के मरीज दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. जिले में पहला मरीज मिलने के बाद से हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालात यह हैं कि पिछले 9 दिनों में भिंड में 16 केस सामने आए हैं. 16 मई यानि शनिवार को आई कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में गोहद का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले भी युवक के पिता की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

युवक की आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

दरअसल शुक्रवार को आई रिपोर्टस में एक साथ तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गोहद से तीन केस आने के बाद शनिवार शाम फिर आई 32 कोरोना रिपोर्टस में से 31 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वहीं एक युवक की कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट की कॉपी आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को गोहद से जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. साथ ही गोहद स्थित घर और पूरा इलाका सैनिटाइज किया गया है. जल्द ही इसे कंटेनमेंट इलाका भी घोषित कर दिया जाएगा, जिससे की संक्रमण का फैलाव होने से बचा जा सकें.

जिले में अब तक आए सभी मामलों में गोहद क्षेत्र में सबसे ज्यादा सात मरीज मिल चुके हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासन संक्रमण के खतरे को हर संभव तरीके से कम करने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसके लिए वे सभी इलाकों को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

अब तक इन सभी केस में कोई भी केस भिंड जिले में डेवलप नहीं हुआ है. जितने भी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वे सभी अन्य हॉटस्पॉट इलाकों से आये हैं. इनमें ज्यादातर अहमदाबाद और गुजरात के लोग शामिल हैं. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की हालात स्थिर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details