मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में छठवें दिन भी आया कोरोना पॉजिटिव मामला, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 10

भिंड जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. छठवें दिन भी एक और पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

one more positive case of corona virus
एक और कोरोना पॉजिटिव मामला

By

Published : May 14, 2020, 10:04 AM IST

भिंड। रोजाना कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में लगातार छठवें दिन भी कोरोना की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिला अस्पताल से भेजे गए सैंपल्स में आज फिर एक संदिग्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. हालांकि अब तक सामने आए सभी मरीज हॉटस्पॉट इलाकों से आए हैं. कोई भी व्यक्ति बाहर से जिले में आकर संक्रमण का शिकार नहीं हुआ है.

जिला 7 मई 2020 तक ग्रीन जोन में था, लेकिन अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर पानी फिर गया है. अब एक के बाद एक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं. 8 मई से शुरू हुई चेन लगातार आगे बढ़ रही है. रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं.

अहमदाबाद से आया था कोरोना पॉजिटिव मरीज

13 मई यानि बुधवार देर शाम आई संदिग्धों की रिपोर्ट में भी फिर एक मरीज कोविड-19 पॉजिटिव निकला है. सामने आए संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार यह शख्स 11 मई को अहमदाबाद से लौटा था. इस शख्स ने एहतियात के तौर पर एक कॉल सेंटर में रखने का फैसला लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परेशानी होने पर डॉक्टर को भूलाकर सैंपल कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

प्रशासन ने उठाए सख्त कदम

लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन सतर्कता बरत रही है. कई एरिया में संदिग्ध मिलने पर सील करने की तैयारी भी की जा रही है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आए सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन करने की सलाह दी जा रही है. वहीं परिवार के भी सैंपल लिए जा रहे है, जो गुरुवार को भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details