भिंड़।गोहद थाना क्षेत्र में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने से एक हादसा हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर, हादसे में एक की मौत, दो घायल - भिंड के छरेटा गांव में सड़क हादसा
गोहद थाना क्षेत्र के छरेटा गांव में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने से एक हादसा हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं.
इलाज के बाद घायल लोग
मामला गोहद थाना क्षेत्र के छरेटा गांव का है, जहां नीलेश सत्यवीर और देशराज धानुक खेत जोत रहे थे. तीनों ही घटना के समय एक ट्रैक्टर में थे, तभी ककरेट नहर की पुलिया पर पहुंचते ही देशराज धानुक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाया, जिस कारण उसने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पुलिया से नीचे जा गिरा. घटना में देशराज धानुक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नीलेश और सत्यवीर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.