भिंड।मालनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गयी, जिसमें 30 हजार का इनामी आरोपी शैतान सिंह गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एनकाउंटर के दौरान एक एसआई (Policeman injured) भी घायल हो गए. फिलहाल दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एसपी, एसडीओपी समेत पुलिस के आला अधिकारी (Bhind Police Officer) समेत भारी पुलिस बल मालनपुर में मौजूद रहे.
साइबर सेल प्रभारी को मिली थी लोकेशन
शराब माफिया और आदतन अपराधी शैतान सिंह उर्फ अंकित भदौरिया की तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी. पुलिस ने उस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था, लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर था. इसी बीच सब इंस्पेक्टर और साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप को उसकी लोकेशन (Accused Location) की जानकारी मालनपुर के आसपास मिली. रात करीब 10 बजे एसआई शिव प्रताप ने गोहद चौराहे पर देर शाम हुई हिंसा को लेकर ड्यूटी कर रहे रौन थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को शैतान सिंह की जानकारी दी. सुचना पर रौन थाना प्रभारी यादव उनके साथ आरोपी को पकड़ने निकल गए.
घेराबंदी की तो आरोपियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
थाना प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया कि उदयभान सिंह यादव की सूचना पर उन्होंने मालनपुर थाने के बाहर एक चेकिंग प्वाइंट (Checking Point Bhind) लगाया था. कुछ देर बाद निरीक्षक उदयभान ने उन्हें दोबारा सूचना दी कि आरोपी शैतान सिंह मालनपुर के अंदरूनी इलाके से ग्वालियर की ओर जाने वाले रास्ते पर है, जिसके बाद चेकिंग प्वाइंट को है रास्ते पर स्थापित किया गया. इसी दौरान आरोपी अपने एक साथी के साथ कर्लऑन फैक्ट्री के पास पहुंचा. सामने पुलिस को खड़ा देख आरोपी बाइक छोड़ फायरिंग कर भागने लगे.