मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों की आड़ में मनमानी कर रहे अधिकारी, लोगों ने किया विरोध

कोरोना महामारी से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अधिकारी स्वमं नियमों का पालन नहीं कर रहे है. कलेक्टर के आदेशों का एसडीएम पालन नहीं कर रहे है. जनता ने सोशल मीडिया पर विरोध भी किया.

Arbitrary administration
प्रशासन की मनमानी

By

Published : Apr 11, 2021, 5:41 AM IST

भिंड। लॉकडाउन लगने के दूसरे दिन पूरा बाज़ार बंद रहा. व्यापारी वर्ग ने तो पूरा समर्थन दिया. लेकिन इस सब में लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी लॉकडाउन के नाम पर मनमानी करते नज़र आए. भिंड एसडीएम प्रतिबंध से छूट के बावजूद किराना दुकानों को बंद करवाते नजर आए. प्रशासन की इस मनमानी पर व्यापारियों का क्या कहना है और क्या हैं लॉकडाउन के हालत ETV भारत ने लिया बाजार का जायजा.

नियमों की आड़ में मनमानी
  • लॉकडाउन में सूना रहा भिंड

भिंड शहर में शनिवार सुबह से प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रहा था. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया. जिससे कोरोना के बढ़ते केस के चलते लगाए गए 60 घंटे के लॉकडाउन का कोई उल्लंघन ना करें. पुलिसकर्मी ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देकर उनके घर भी वापस भेजा. पहले से लगातार अनाउंसमेंट का नतीजा रहा कि इक्का-दुक्का लोगों की छोटे कर आज पूरा भिंड खाली नजर आया.

  • नियमों की आड़ में मनमानी कर रहे अधिकारी

भिंड के मुख्य बाजार में प्रशासन के रवैये से व्यापारी खुश नजर नहीं आए. इसका बड़ा कारण यह भी है कि लॉकडाउन के लिए भिंड कलेक्टर ने जारी किए गए आदेश में दूध, किराना, मेडिकल और फल सब्जी की दुकानों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया था, लेकिन भिंड एसडीएम और तहसीलदार आदेशों को ताक पर रखकर मनमानी करते नजर आए. एसडीएम ने तो किराना व्यापारियों की दुकानें जबरन बंद कराई. यहां तक की व्यापारी से यह कहते तक नजर आए कि दो दिन दुकान बंद नहीं रख सकते दो दिन में अमीर हो जाओगे. व्यापारी और एसडीएम के बीच हुआ यह घटनाक्रम कैमरे में भी कैद हो गया.

सीएम ने ली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, विधायक ने जताया ऐतराज

  • अधिकारी तो सिर्फ डंडे से बात करते हैं

व्यापारियों से जब ईटीवी भारत ने बात कि तो उनका कहना था कि अधिकारी मनमानी करते है. लॉकडाउन में किराना प्रतिष्ठानों को छूट थी, लेकिन SDM ने दुकान बंद करवा दी. उनका विरोध करके भी कोई फायदा नहीं. अधिकारी बात भी आजकल डंडों से करते हैं. हालाँकि व्यापारियों का कहना था कि इस लॉकडाउन के लिए प्रशासन को बैंक, सरकारी कार्यालय या ऐसी जगह जहां एक साथ भीड़ इकट्ठा होती वहां सख्ती दिखानी चाहिए.

  • नहीं खुलेंगी शराब दुकानें

भिंड में शुक्रवार शाम लगे लॉकडाउन में प्रशासन और पुलिस को सभी दुकानों को बल पूर्वक बंद कराना पड़ा. लेकिन शराब दुकानें खुली रही खास बात यह थी कि कलेक्टर के आदेश में कहीं भी शराब दुकानों को खोले रखने या प्रतिबंध से छूट नहीं दो गई थी. सोशल मीडिया दर जब इस मामले को उठाया गया तो भिंड कलेक्टर ने शनिवार सुबह से शराब दुकानों पर लॉकडाउन में प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details