भिंड। लहार तहसील में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें शहर के वार्ड क्रमांक 10 में अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंचा नगर पंचायत का अमला बिना कार्रवाई करे ही वापिस लौट गया. दरअसल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जैसे ही कार्रवाई के निर्देश दिए वैसे ही एक युवक कपड़े फाड़कर जमीन पर लोटने लगा. आस-पास के लोगों ने कहा कि युवक को भूत लग गया है. ये बात सुनकर अधिकारी कार्रवाई करे बिना ही उल्टे पांव वापिस लौट गए.
अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों को युवक में दिखा भूत, उल्टे पांव भागे - लहार तहसील
भिंड जिले की लहार तहसील के वार्ड क्रमांक 10 में नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण करने पहुंची. लेकिन एक युवक को भूत लगने की बात सुनकर और उसकी हरकतों को देखकर बिना कार्रवाई करे ही वापिस लौट गई.
युवक के शरीर पर प्रेत का कब्जा
हालांकि नगर पंचायत सीएमओ महेश पुरोहित ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि वहां महिलाएं कार्रवाई में बाधा उत्पन्न कर रही थी. जबकि टीम में महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थे. लिहाजा टीम बिना कार्रवाई के ही वापिस लौट आई.