भिंड। गोहद और मेहगांव विधानसभा के लिए मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार देर शाम चंबल कमिश्नर रविंद्र मिश्रा और आईजी मनोज शर्मा मतगणना केंद्र पहुंचे और काउंटिंग के लिए बनाए गए कक्षाओं में भी निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने कलेक्टर और एसपी को कुछ व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
मतगणना केंद्र का अधिकारियों ने लिया जायजा प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भिंड जिले में भी दोनों विधानसभा में गोहद और मेहगांव के लिए मतगणना प्रक्रिया शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले यहां डाक मतों की गिनती की जाएगी और उसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम मशीनों की मतगणना की शुरू होगी.
पारदर्शिता का दिलाया भरोसा
चंबल कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया, आज वे व्यवस्थाएं का जायजा लेने आए हैं. इस दौरान उन्हें कुछ कमियां नजर आईं, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है, जिससे मतगणना शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो जाए. उन्होंने बताया प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे मतगणना में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बरती जा सके.
अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश 1100 सुरक्षाकर्मियों की थ्रीलेयर सिक्योरिटी
कक्ष व्यवस्थाओं को लेकर चंबल आएगी मनोज शर्मा ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए मल्टी फोर्स का इस्तेमाल होगा यहां अलग-अलग बलों के 1100 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो मतगणना स्थल और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को भी मेंटेन करेंगे.
बता दें कि अपने निरीक्षण पर पहुंचे चंबल कमिश्नर और आईजी ने मतगणना में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता का भरोसा दिलाया है. मंगलवार को होने वाली मतगणना में गोहद विधानसभा के लिए 24 राउंड और मेहगांव विधानसभा में 27 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. इसके बाद ही जाकर यह साफ हो पाएगा कि दोनों विधानसभाओं की जनता ने इस बार किस प्रत्याशी पर दांव लगाया है और किस को ठुकराया है.