भिंड।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए गोहद पहुंचे. सीएम की सभा का आयोजन में हंगामा हो गया. ओबीसी महासभा के लोगों ने 54 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स के बाहर फैक दिया.
CM शिवराज की सभा में OBC महासभा का हंगामा, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला - OBC General Assembly
भिंड जिले के गोहद में विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा में हंगामा हो गया. ओबीसी महासभा के लोगों ने 54 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिस पर पुलिस ने ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं को पहले तो बैरिकेड्स के बाहर फेंक दिया और बाद में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, मुख्यमंत्री गोहद में आयोजित हुए 450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी थे. लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबोधन के दौरान ही ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव जीतू लोधी और विजय कुमार ने निजी सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी वर्ग को 54% आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ के बीच हंगामा होते ही पुलिस ने दोनों ही प्रदर्शनकारियों को उठाकर बैरिकेड के बाहर फैक दिया. बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया गया है. गिरफ्तारी से पहले ओबीसी महासभा के दोनों नेताओं ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल बीजेपी की सरकार रही, लेकिन कभी भी उन्होंने वह भी इसी के बारे में नहीं सोचा. जब तक ओबीसी के लिए 54% आरक्षण लागू नहीं होता वो इसी प्रकार मांग उठाते रहेंगे, फिर चाहे जान भी क्यों ना चली जाए.