भिंड।जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर 8 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है. मंगलवार को 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद आज 8 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.
भिंड: 8 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 132 - bhind news
भिंड जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर 8 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 132 हो गई है.
दरअसल पिछले दिनों मरीजों के स्वस्थ होने से भिंड जिले का रिकवरी रेट काफी बेहतर हो गया था, लेकिन अचानक 2 दिन में ही 13 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. आज जो 8 मरीज सामने आए हैं, उनमें 2 लोग भिंड के सुरपुरा, 1 व्यक्ति भिंड की शास्त्री कॉलोनी, 1 वीरेंद्र नगर वार्ड- 7, अन्य एक व्यक्ति 17 बटालियन, 1 शख्स बाराकलां, 1 मरीज अजनौधा, 1 शख्स आलमपुर वार्ड- 2 से पॉजिटिव मिला है. रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन की टीमें संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट एरिया बनाने में जुट गई हैं, साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी इन नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.
बता दें कि, भिंड जिले में अब तक 132 केस सामने आ चुके हैं, हालांकि अब तक 103 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. ऐसे में महज 29 मरीज जिले में एक्टिव रह गए हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.