मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में किसी ने नहीं सुनी दिव्यांग महिला की गुहार - कलेक्टर प्रीति मेथिल

सागर जिले में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल शामिल हुईं. हालांकि इस दौरान बुजुर्ग दिव्यांग महिला की गुहार पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

aapki sarkar aapke dwar program
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम

By

Published : Mar 1, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:16 PM IST

सागर।जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के खिमलासा ग्राम पंचायत में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता ने सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल की जमकर तारीफ की. इस मौके पर कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे, पूर्व मंत्री प्रभूसिंग ठाकुर किसान नेता इंदर सिंह और कलेक्टर प्रीति मैथिल शामिल हुए. वहीं एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला, कलेक्टर से मिलने के लिए इंतजार करती रही. लेकिन उनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी.

कार्यक्रम में किसी ने नहीं सुनी दिव्यांग महिला की गुहार

बुजुर्ग दिव्यांग महिला को अपने लिए ट्राई साइकिल की जरूरत थी. करीब 2 घंटे से कलेक्टर से मिलने की आस लगाए बैठी महिला मंच तक पहुंचने से पहले ही रोक दी गई. इस मौके पर जिला सीईओ सहित कई अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी, लेकिन किसी ने वृद्ध महिला की मदद नहीं की.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details