भिंड। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. वार्ड आरक्षण को लेकर भिंड कलेक्टर ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरक्षण प्रक्रिया 25 मई को आयोजित की जाएगी. लंबी खींचतान के बाद आखिरकार निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर स्थिति साफ होने लगी है. सुप्रीम कोर्ट से मिले फैसले के बाद अब एमपी में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे. जिसको लेकर अब नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. भिंड में भी कलेक्टर सतीश कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. (MP Panchayat Election)
25 मई को कलेक्ट्रेट में होगा इन चार निकायों का वार्ड आरक्षण: नगरीय विकास एवम् आवास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अंतर्गत वार्ड आरक्षण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं अनारक्षित महिला आरक्षण की कार्रवाई 25 मई को किया जाना है. ऐसे में भिंड कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद भिंड नगर पालिका परिषद गोहद नगर परिषद में और नगर परिषद आलमपुर नगरीय निकायों के आरक्षण की कार्रवाई 25 मई 2022 को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में दोपहर 3 बजे से करने के निर्देश दिए हैं. (MP Panchayat Election)