भिंड। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव कला गांव में दहेज प्रताड़ना के चलते एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर चक्काजाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम को खुलवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप - crime news of bhind
भिंड में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है.
![नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप Newly married woman died under suspicious circumstances](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5272799-thumbnail-3x2-img.jpg)
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि 8 महीने पहले नवविवाहिता की शादी हुई थी, जिसका शव सुबह फांसी पर लटका हुआ मिला. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग कर हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
मृतका के पिता का कहना है कि दामाद लगातार बाइक की मांग कर रहा था, लेकिन मांग को पूरा नहीं करने पर बेटी को लगातार परेशान करने लगे और उसकी हत्या कर दी.
Last Updated : Dec 5, 2019, 1:16 PM IST